दिल्ली से कोलकाता आये पहले विमान का एक यात्री कोरोना संदिग्ध

कांग्रेस सांसद अधिर रंजन चौधरी का सहयात्री था उक्त व्यक्ति

कोलकाता, समाज्ञा : लॉकडाउन तथा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पिछले करीब 2 माह से दमदम अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट को बंद कर दिया गया था। लगभग 9 सप्ताह तक बंद रहने के बाद गुरूवार (28 मई) से घरेलु उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू किया गया है। गुरूवार को कुल 11 विमानों ने दमदम एअरपोर्ट से उड़ान भरी और कुल 11 विमानों का अवतरण दमदम एअरपोर्ट पर हुआ। दमदम एअरपोर्ट से उड़ान भरने वाली विमानें दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी समेत कई अन्य शहरों के लिए शामिल हुई। दिल्ली से कोलकाता आने वाली पहली विमान से कांग्रेस सांसद अधिर रंजन चौधरी भी कोलकाता आये। एअरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एअरएशिया के जिस विमान से सांसद अधिर रंजन चौधरी कोलकाता आये, उसका एक अन्य यात्री के शरीर का तापमान थर्मल स्क्रिनिंग में सामान्य से अधिक मिला है। उक्त यात्री को राज्य के स्वास्थ विभाग को सौंप दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उस यात्री को राजारहाट स्थित कोविड अस्पताल में ले गये जहां उसकी शारिरीक जांच की जाएगी।


एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन दमदम एअरपोर्ट पर कुल 11 घरेलू उड़ानों से कुल 1214 यात्रियों ने भी अपने गंतव्य स्थलों के लिए उड़ान भरी। मही कुल 11 उड़ानों से 1745 यात्री कोलकाता एअरपोर्ट पर उतरे। केन्द्र द्वारा जारी निर्देश के अनुसार एअरपोर्ट में प्रवेश करते समय लाउंज के प्रवेश द्वार में ही सभी यात्रियों के सामानों पर जीवाणुनाशक का छिड़काव किया गया। लाउंज के प्रवेश द्वार के पास ही सैनिटाइजर रखा हुआ है। सामानों पर जीवाणुनाशक का छिड़काव करने के बाद यात्रियों की थर्मल गन से शारीरिक तापमान की जांच की जा रही है। यात्रियों को अपने परिचय पत्र की जांच के लिए सीआईएसएफ कियॉस्क में जाना पड़ रहा है जहां ऑटोमेटिक यंत्र से परिचय पत्र की स्क्रिनिंग हो रही है। बोर्डिंग जोन में यात्रियों को एक कुर्सी की दूरी रखकर बैठना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़ान के दौरान विमान में चाय-कॉफी या किसी प्रकार का भोजन नहीं दिया जा रहा है। मैगजिन तथा समाचार पत्र भी नहीं रखा जा रहा है विमान में। अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए विमान के क्रु मेंबर पीपीई पहनकर काम कर रहे हैं। राज्य परिवहन निगम की तरफ से एअरपोर्ट पर आने और एअरपोर्ट पर उतरकर अपने-अपने गंतव्य तक जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गयी थी। इसके साथ ही टैक्सी और ऐप कैब की व्यवस्था भी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *