हावड़ा के एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि

हावड़ा, समाज्ञा : हावड़ा के एक और नागरिक में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है। इस बार निश्‍चिंदा के षष्ठीतल्ला इलाके से मामाला सामने आया है। व्यक्ति के खून की जांच की रोपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। कोरोना वायस से संक्रमित यह शख्स जिस घर में काम करता था उस परिवार के 6 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है। फिलाहल इस व्यक्ति को सत्यबाला आईडी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित कई दिनों से बुखार से ग्रसित था। संदेह होने पर उसके शरीर के नमूनों की जांच की गयी। इसके बाद पता चला कि वह कोरोना संक्रमित है। खबर इलाके के विधायक राजीव बंद्योपाध्याय तक पहुंची। उनके निर्देश के अनुसार, परिवार के 6 सदस्यों जिसके घर में पीड़ित काम करता था, उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पीड़ित बिहार का रहने वाला है। वह निश्‍चिंदा के षष्ठीतल्ला इलाके में रहने वाले एक परिवार के घर में गत 30 सालों से नौकर का काम करता था। उसके गृहस्वामी का एक बेटा कलकत्ता हाईकोर्ट का वकील, एक प्रोफेसर और एक आईआईटी छात्र है। हालांकि, इस परिवार में विदेश यात्रा का कोई स्रोत अभी तक नहीं मिला है। पीड़ित भी हाल में अपने गांव नहीं गया था। इसके बावजूद वह कैसे संक्रमित हुआ, स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है। हालांकि, पीड़ित ही परिवार के लिए खरीदारी करने के लिए बाहर जाता था। स्वास्थ्य कार्यकर्ता मामले की जांच कर रहे हैं कि कैसे कोरोना वायरस से वह संक्रमित हुआ है। बता दे कि हावड़ा को पहले ही कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया जा चुका है। मंत्री राजीव बनर्जी ने कहा कि क्षेत्र को सेनीटाइज कर दिया गया है। बुधवार को अन्य इलाकों को भी सैनिटाइज किया गया। उसके बाद विभिन्न बाजारों और क्षेत्रों में कीटाणुनाशक का छिड़काव शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत करने पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि वर्तमान समय में हावड़ा में 6 से 7 लोग कोरोना पीड़ित हैं और उनके परिवार के करीब 55 लोग क्वॉरेंटाइन में है। वही हावड़ा में कोरोना संक्रमित होने से 2 लोगों की मौत हो चुकी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *