कोरोना से लड़ने के लिए क्या पूरी तरह तैयार है कोलकाता पुलिस? उठ रहे है प्रश्न
दस्ताने और फेस शील्ड भी नहीं है पर्याप्त मात्रा में
बबीता माली
कोलकाता, समाज्ञा : एक के बाद एक कोलकाता पुलिस के अधिकारी और कर्मी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना में लोगों की रक्षा करने वाली “कोरोना वॉरियर्स ” यानी पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रही है। मगर कुछ लोग ऐसे भी है जो पुलिस की मुश्किलों को बढ़ा रहे हैं। लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस दिन – रात सड़कों पर डटी हुई है मगर उनकी सुरक्षा कौन करेगा? इसका जवाब किसी के पास नहीं है। हालांकि कोरोना का संक्रमण देखते हुए पुलिस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाने में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) दी गई थी। दरसअल, उक्त पीपीई किसी थाने को २ और किसी थाने में करीब १० मुहैया करवाई गई थी। यानी पूरे फोर्स को पीपीई नहीं मिला था। ऐसे में आरोप है कि बिना पीपीई के ही अधिक्तरवऑफिसर को ड्यूटी करना पड़ रहा है। इससे उनकी सुरक्षा को लेकर प्रश्न उठ रहे हैं साथ ही कर्मियों में डर भी बैठ रहा है।
एक पीपीई का इस्तेमाल एक ही व्यक्ति कर सकता है
सूत्रों ने बताया कि एक पीपीई का अगर एक ऑफिसर ने इस्तेमाल कर लिया तो उसका इस्तेमाल दूसरा ऑफिसर नहीं कर सकता है। ऐसे में थाने से बाहर ड्यूटी में जाने वाले सभी ऑफिसर के पास पीपीई नहीं है। ये ऑफिसर ही लोगों के संपर्क में आते है। अब उन्हें बिना पीपीई के ही उन्हें ड्यूटी करना पड़ रहा है। एक सूत्र ने बताया कि सिर्फ थाने के ही नहीं बल्कि हर विभाग में पीपीई की कमी देखी जा रही है। कुछ पुलिस ऑफिसरों को कोविड अस्पतालों यानी एम आर बांगड़ और कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल आदि जगहों में ड्यूटी दी जा रही है लेकिन आरोप है कि वे सिर्फ मास्क के बल पर ही ड्यूटी कर रहे है। उनकी सुरक्षा भी भगवान भरोसे ही है।
नहीं है पर्याप्त मात्रा में दस्ताने और फेस शील्ड
सूत्रों ने बताया कि आरोप यह भी है कि पुलिस को पर्याप्त संख्या में दस्ताने और फेस शील्ड भी नहीं उपलब्ध कराए गए है। दरसअल, अगर पीपी ई नहीं हैं तो ऐसे में दस्ताने और फेस शील्ड से भी ऑफिसर की रक्षा संभव है। मगर उसकी भी किल्लत देखी जा रही है। एक आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोलकाता पुलिस के सभी ऑफिसर और कर्मियों को दस्ताने और फेस शील्ड उपलब्ध नहीं कराए गए है। दस्ताने तो यूज एंड थ्रो होते है। ऐसे में सभी के पास पर्याप्त मात्रा में दस्ताने नहीं है। इसके अलावा फेस शील्ड भी कुछ एक ट्रैफिक पुलिस को मुहैया कारवाई गई है। फिलहाल अभी तक डिपार्टमेंट की तरफ से हर किसी को मुहैया नहीं हुई है।
खुद से दस्ताने, मास्क और सैनिटाइजर खरीद रहे है पुलिसकर्मी
सूत्रों ने बताया कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पुलिसकर्मी खुद से ही दस्ताने, मास्क और सैनिटाइजर खरीद रहे हैं। कोरोना शुरू होने पर कुछ माल लाया गया था लेकिन अभी डिपार्टमेंट की तरफ से कोई सप्लाई नहीं की जा रही है। ऐसे में खुद से ही ये चीजें खरीद रहे है। एक सूत्र ने बताया कि वे खुद ही अपनी सुरक्षा के लिए १० पीस एन- ९५ मास्क खरीदे है। साथ ही ५० पीस दस्ताने और 2 लीटर सैनिटाइजर खरीदें है।