नई दिल्ली: कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से पूरा विश्व चिंतित है। ऐसे में आज भारत को एक छोटी सी खुशी मिली। पिछले तीन महीनों के मुकाबले आज भारत में सबसे कम नए मामले सामने आए हैं- 46,970। किन्तु इसे मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75 लाख 97 हजार 63 हो गई है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे बताए गए हैं और वहीं से पुष्टि हुई कि पिछले तीन महीनों में पहली बार संक्रमण के नए मामले सबसे कम आए हैं।
वहीं पिछले 24 घंटे में 587 लोगों की कोरोना के कारण मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,15,197 हो गई है। इससे पहले तीन महीने पहले 23 जुलाई को देश में 50 हजार से कम (45,720) नए मामले दर्ज हुए थे। जिसके बाद यह गिनती कभी इतनी कम ना रही। इससे पहले पिछले 2 दिनों से रोजोना कोविड-19 के मामले 60 हजार से नीचे आ रहे थे। वहीं कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन आठ लाख से नीचे बनी हुई है, ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में इस वक्त 7,48,538 मामले अभी भी एक्टिव हैं।