हावड़ा में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 100
वर्तमान समय में हावड़ा में 2928 (850 एक्टिव) मामले
हावड़ा,समाज्ञा: बंगाल में कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है। लगातार पांचवें दिन शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 600 से ज्यादा नए मामले सामने आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 669 पॉजिटिव मामले सामने आए और 18 लोगों की मौत भी हुई है। एक दिन में अब तक के यह सर्वाधिक नए मामले और मौतें हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार को पार कर गया है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 20488 हो गया है जिनमें 6200 एक्टिव केस है।
हावड़ा की स्थिति पर एक नजर
जिले में लगातार पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पूरे राज्य के मामले में कोलकाता और उत्तर 24 परगना के बाद हावड़ा तीसरे स्थान पर है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोलकाता और उत्तर 24 परगना के बाद हावड़ा से एक बार फिर सबसे ज्यादा 102 नए मामले आए हैं। मेडिकल बुलेटिन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में हावड़ा में 2928 (850 एक्टिव केस) हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 18 लोगों की मौत हो गयी है। उनमें हावड़ा में 3 मरीजों की मौत हुई है। इससे हावड़ा में कोरोना में मरने वालों की संख्या 100 पहुंची गयी है। जिले के कोरोना में अब तक 101 लोगों की मौत हो चुकी है। पीड़ितों में हावड़ा सिटी और हावड़ा ग्रामीण जिला के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा हावड़ा सिटी पुलिस और हावड़ा ग्रामीण पुलिस को मिलाकर वर्तमान समय में लगभग 150 पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। गौरतलब है कि हावड़ा को पहले से ही राज्य में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र के रूप में पहचाना गया है। केंद्र सरकार द्वारा हावड़ा को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। राज्य सरकार ने हावड़ा में कई स्थानों की पहचान कंटेनमेंट जोन के रूप में की है। इसके बाद से पूरे हावड़ा में प्रशासनिक सख्ती बढ़ गई है।
लॉकडाउन से छूट जरूर मिली है पर रहें सतर्क
लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म करने की प्रक्रिया में देश के साथ ही राज्य भी अनलॉक-2 में पहुंच चुका है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक-2 के दिशानिर्देश एक जुलाई से लागू हो चुके हैं, जिसके तहत स्कूल-कॉलेज व मेट्रो ट्रेन के अलावा तमाम अन्य गतिविधियों को शुरू किया जा रहा है। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यह करना आवश्यक भी है। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल मत समझिए की महामारी का खतरा टल गया है। अभी भी पूरे विश्व समेत हमारा देश, हमारा राज्य कोरोना वायरस की चपेट में है। अनलॉक की स्थिति में हमें पहले से ज्यादा सतर्क रहना है जिससे हम और हमारे आसपास के लोग सुरक्षित रह सके। गौरतलब है कि जून के शुरुआत में ऐसा प्रतीत हुआ था कि बड़े राज्य कोरोना वायरस फैलने की गति को धीमा करने में सफल हो गए हैं, क्योंकि मई के अंतिम सप्ताह में इन बड़े राज्यों को छोड़कर देश के अन्य क्षेत्रों में संक्रमण तेज हो गया था। लेकिन जून में तस्वीर फिर पलट गई और संक्रमण ने गति पकड़ ली। अनलॉक 1 में संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा देखा गया। इसका कारण है कि लोग अपने कार्यालय जाने के लिए निकलने लगे लेकिन सतर्क बिल्कुल भी नहीं रहे। बसों में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की, बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलना समेत कई लापरवाही की वजह से आज राज्य में प्रत्येक दिन 600 से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं।
हावड़ा में 26 कंटेनमेंट जोन फिर से कर दिए गए है सील
कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने से परेशान जिला प्रशासन ने फिर से हावड़ा सिटी पुलिस के अंतर्गत 26 कंटेनमेंट जोन को फिर से पूरी तरह सील कर दिया। इन सभी इलाकों को बैरिकेड व गार्ड वाल देकर सील कर दिया गया। साथ ही पुलिस की ओर से नोटिस जारी करते हुए लोगों से अपील की गयी है कि वे घरों से बाहर नहीं निकलें। इसके अलावा इन इलाकों में दूसरे जगहों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। पुलिस की ओर से चेतावनी दी गयी है कि कंटेनमें