टीएमसी के गुंडों ने बंगाल को बनाया अराजकता की धरती
मिशन बंगाल पर योगी आदित्यानाथ के रोड शो में उमड़ी जबरदस्त भीड़
जय श्रीराम के नारों से गूंजा हावड़ा
हावड़ा, समाज्ञा : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को मिशन बंगाल पर रहे। उन्होंने हावड़ा में 2 जगहों पर रोड शो किया है। रोड शो में समर्थकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। बता दें कि हावड़ा में 6 और 10 अप्रैल को मतदान होना है। बंगाल के विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद गंभीर भारतीय जनता पार्टी वहां पर दो चरण के मतदान के बाद भी हर मोर्चे पर पूरा जोर लगा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भाजपा के प्रचार अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बंगाल में चुनावी सभा करने के साथ ही रोड शो भी किया। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से कोलकाता के एअरपोर्ट पर लैंड करने के बाद ग्रामीण हावड़ा के गंगारामपुर हेलीपैड, उलूबेड़िया पूर्व विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां रोड शो करने के बाद वह गंगारामपुर हेलीपैड उलूबेड़िया पूर्व विधानसभा से रवाना होकर गुलमोहर रेलवे ग्राउंड, हावड़ा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। यहां पर उनका गुलमोहर ग्राउंड से सलकिया रोड तक करीब डेढ़ घंटा का रोड शो हुआ। वहीं हावड़ा में योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी पर तीखा जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि ममता दीदी अब राम विरोध पर उतारू हैं। जानकी-राम के विरोधी का त्याग जरूरी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता से जाना होगा।
‘जो राम और माता सीता का प्रिय ना हो, वो आपका कितना ही प्रिय क्यों ना हो, उसे भगा देना चाहिए’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हावड़ा में रोड शो में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है। भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ बंगाल में तीसरे चरण के मतदान से पहले भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा तथा रोड शो कर रहे हैं। हावड़ा में रोड शो के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तो भगवान राम की घोर विरोधी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि अब तो दीदी राम के विरोध में आ गई हैं, वो कहती हैं कि मुझे राम नाम से ही नफरत है। हमारे यहां कहा गया है कि जो राम और माता सीता का प्रिय ना हो, वो आपका कितना ही प्रिय क्यों ना हो, उसे बैरी की तरह भगा देना चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने कहा पश्चिम बंगाल के हावड़ा की धरती को बेहद पूजनीय माना जाता है। इसको भी ममता बनर्जी दूषित कर रही हैं। देश की गौरवशाली परंपरा वाली इस धरती को टीएमसी के गुंडों ने गुंडागर्दी और अराजकता की धरती बना दिया है। अब तो यहां परिवर्तन इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि ममता दीदी अब तक तो भाजपा का विरोध करती थीं लेकिन अब भगवान राम का भी विरोध करने लगी हैं।