कोलकाता के अस्पताल के ऊपर बरसे फूल
इंडियन एयरफोर्स के एम1-17 हेलिकॉप्टर ने कोरोना वॉरियर्स डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों के सम्मान में एक अस्पताल पर कुछ इस तरह पुष्पवर्षा की।
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे लाखों चिकित्सकों, पराचिकित्सकों, सफाईकर्मी और अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मचारियों के प्रति तीनों सेनाएं अनोखे अंदाज में सैल्यूट कर रही हैं।
पुलिस वॉर मेमोरियल के ऊपर यूं बरसे फूल
देश की राजधानी दिल्ली स्थित पुलिस वॉर मेमोरियल के ऊपर कुछ इस अंदाज में सेना के हेलिकॉप्टरों ने पुष्पवर्षा की।
लखनऊ के केजीएमयू पर बरसे फूल
रविवार को सुबह लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के ऊपर सेना के हेलिकॉप्टर ने फूल बरसाए। इस मौके का गवाह बनने के लिए कई डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल के प्रांगण में इकट्ठा हुए थे।
दिल्ली के आसमान में उड़ान भरते विमान
रविवार को दिल्ली में कई जगहों पर बारिश हुई और बादल भी छाए रहे, लेकिन इससे सेना का हौसला कम नहीं हुआ। राजपथ, पुलिस वॉर मेमोरियल, एलएनजेपी, सफदरजंग, एम्स जैसे अस्पतालों के ऊपर इस अंदाज में वायुसेना के विमानों ने बादलों के बीच उड़ान भरी।
हैदराबाद के गांधी अस्पताल के ऊपर का अध्भुत नज़ारा
हैदराबाद के गांधी अस्पताल के ऊपर सेना के हेलिकॉप्टर ने फूलों की बारिश की। फूल बरसाकर देश की तीनों सेनाएं डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों को धन्यवाद देने के साथ हौसला आफजाई कर रहे हैं।
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पर बरसे फूल
ग्लोबमास्टर ने दी कोरोना वॉरियर्स को सलामी
कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने के लिए कुछ इस तरह इंडियन एयरफोर्स के सी 17 ग्लोबमास्टर ने डल लेक के ऊपर उड़ान भरकर सलामी दी।
मुंबई में सुखोई ने उड़ान भरकर दी सलामी
मुंबई के आसमान में वायुसेना के सुखोई-30 फाइटर एयरक्राफ्ट ने फॉर्मेशन बनाकर कोरोना वॉरियर्स को इस अंदाज में सलामी दी।