सीपी ने लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों के कार्य को किया ‘ सैल्यूट’
पुलिसकर्मियों ने कहा आप है हमारे ” गाइडिंग लाइट”
कोलकाता, समाज्ञा: लॉकडाउन का ३७ वां दिन चल रहा है। कोरोना से लड़ने में कोरोना वॉरियर्स यानी पुलिस दिन – रात ड्यूटी कर रही है और लोगों की हर संभव मदद कर रही है। एक पुलिस ही है जो सड़कों पर डटी हुई है। खुद वे अपने घर ना जाकर वे हमें सुरक्षा प्रदान कर रहे है। पुलिस के इसी अथक प्रयास को देखते हुए और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए एक बार फिर कोलकाता पुलिस के पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा सड़क पर उतरें। गुरुवार की सुबह उन्होंने नॉर्थ और सेंट्रल डिवीजन और ईएसडी डिवीजन के बेलगछिया सहित विभिन्न इलाकों का जायजा लिया और इन डिविजनों के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों से बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया। सीपी ने कहा कि जिस तरह से हमारी पुलिस काम कर रही है वह तारीफ के काबिल है।ऑफिसर और कर्मी लोगों की मदद के लिए जिस तरह से अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं उनसे बात कर बहुत अच्छा लगा। उनका हौसला ऐसे ही बुलंद रहे इसलिए उनका हौसला अफजाई किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके इस कार्य को मैं सैल्यूट करता हूंवहीं सीपी के इस तरह से पुलिस अधिकारियों और कर्मियों से बातचीत करने और उन्हें गाइड करने को लेकर नॉर्थ, सेंट्रल और ईएस डी डिवीजन के अधिकारियों ने काफी सराहा। उन अधिकारियों ने कहा कि सीपी ने जिस तरह से हमारा हौसला बढ़ाया है उससे हमें काफी खुशी हुई है। इससे हमारे अंदर एक नया जोश भर गया है। उन्होंने सीपी को गाइडिंग लाइट तक कह दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपने हमारा मार्गदर्शन किया है उसके लिए आपका धन्यवाद। मालूम हो कि इससे पहले भी दो बार सीपी सड़क पर उतरे थे और उन्होंने अपने अधिकारियों और कर्मियों का मनोबल बढ़ाया था।