माकपा ने जेएनयू के कुलपति को तत्काल हटाने की मांग की

नयी दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति एम जगदीश कुमार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने परिसर में छात्रों के खिलाफ हिंसा जारी रहने दी। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री की जवाबदेही बनती है और उन्हें पूरे मामले पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जवाबदेही तय कीजिए और उन लोगों को दंडित कीजिए जो इसके लिये जिम्मेदार हैं।’’जेएनयू में रविवार रात डंडों और रॉड से लैस नकाबपोश लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। येचुरी की यह टिप्पणी इसके बाद आई है।माकपा ने घटना की निंदा करते हुए कहा, ‘‘देश के इस प्रमुख विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को सोचे समझे तरीके से कम करने और इसे विघटित कराने में सहायक रहे कुलपति ने बिना किसी रोकटोक के घंटों तक हंगामा होते रहने दिया। हमले की इजाजत देने में सहअपराध के लिये कुलपति को बर्खास्त किया जाना चाहिए।’’पार्टी ने एक बयान में कहा, “भारत के राष्ट्रपति को विश्वविद्यालय के ‘विजिटर’ के तौर पर कुलपति को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि परिसर में समान्य स्थिति बहाल हो।” जेएनयू के पूर्व छात्र रहे एस जयशंकर और निर्मला सीतारमण को संदर्भित करते हुए येचुरी ने कहा कि दो कैबिनेट मंत्रियों ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया है। येचुरी ने कहा, ‘‘जेएनयू लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता को लेकर बेहद गहरी प्रतिबद्धता सिखाता है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *