कोलकाता, समाज्ञा : टीम इंडिया के खिलाड़ी मनोज तिवारी ने राजनीतिक पारी की शुरुआत की है। मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में तिवारी ने आखिरकार सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। खुद सीएम बनर्जी ने उन्हें तृणमूल कांग्रेस का झंडा थमाया। हुगली जिले के साहागंज मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान मनोज तिवारी के साथ अभिनेत्री शाइनी घोष, निर्माता राज चक्रवर्ती, अभिनेत्री मोनाली दे, जून मालिया सहित अभिनेता कांजन मल्लिक ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ली।
सीएम ममता की मौजूदगी में तृणमूल में शामिल हुए क्रिकेटर मनोज तिवारी
