बदल गयी उच्च माध्यमिक की परीक्षा की तिथि : पार्थ चटर्जी

29 जून की जगह 2 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा

कोलकाता, समाज्ञा : कोरोना परिस्थिति से मुकाबले के लिए पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक काउंसिल की परीक्षा को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। 3 दिन की परीक्षा, 23, 25 और 27 मई की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। उसके बाद लगभग 2 माह बीत जाने के बाद शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने उच्च माध्यमिक परीक्षा की नयी तिथि घोषित की थी। उन्होंने बताया था कि 29 जून, 2 और 6 जुलाई को उच्च माध्यमिक की बाकी बची परीक्षाएं ली जाएगी। किन्तु लॉकडाउन के कारण ट्रेन बंद और यातायात के अन्य साधनों की कमी को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से उच्च माध्यमिक की परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है। मंगलवार को शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि उच्च माध्यमिक की परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है। 29 जून को होने वाली परीक्षा की तिथि को बदलकर इसे 2, 6 और 8 जुलाई कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 29 जून को कोई परीक्षा नहीं होगी। मैंने उच्च माध्यमिक काउंसिल के साथ उन्होंने बात की। उन्होंने कहा कि मैंने शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव मनीष जैन से बात की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ विचार-विमर्श करने के बाद उनके अनुमोदन से ही हमने परीक्षा की तिथि का निर्धारण किया। कई लोगों ने 29 जून की परीक्षा को लेकर सवाल उठाया था इसलिए हमने परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। 2 जुलाई को पहली, 6 जुलाई को दूसरी और 8 जुलाई को तीसरी परीक्षा होगी। विषय सूची उच्च माध्यमिक काउंसिल अपने वेबसाइट पर जारी करेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि परीक्षा के दौरान स्वास्थ्य नियमों को मानना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, सैनिटाइजेशन और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इन 4 विषयों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। हमने अपने शिक्षा विभाग की तरफ से भी उन्हें बता दिया है। परीक्षाकेन्द्रों को यथासंभव घर के आस-पास ही रखना होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात की स्कूल या कॉलेज जहां भी परीक्षा केन्द्र होगी, उसे संपूर्ण रुप से सैनिटाइज करना होगा। शिक्षक-शिक्षिका और शिक्षाकर्मियों की सुरक्षा की बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें भी हम यहीं दिशा-निर्देश देंगे। उच्च माध्यमिक की परीक्षा की तिथि में परिवर्तन के निर्णय का शिक्षक संगठन माध्यमिक शिक्षक और शिक्षाकर्मी समिति (एसटीईए) ने स्वागत किया है। समिति की तरफ से अनिमेश हल्दार ने कहा कि यदि 29 जून को परीक्षा होती तो इनविजीलेटर और परीक्षार्थियों दोनों के लिए काफी समस्या हो जाती। इसलिए परीक्षा शुरू करने की तिथि को 29 जून से बदलकर 2 जुलाई कर दिया गया है, इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं। साथ ही उन्होंने परीक्षा को सुबह 10 बजे के स्थान पर दोपहर 12 बजे से शुरू करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *