कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 42 लोग की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 1,332 लोग की मौत हुई है।
राज्य में शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 2,404 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बंगाल में अभी तक कुल 56,377 लोग संक्रमित हुए हैं।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 19,391 लोग का इलाज चल रहा है।
शुक्रवार से अभी तक कम से कम 2,125 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।
बंगाल में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,332 हुई
