नयी दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।गुप्ता ने ट्वीट किया कि पिछले हफ्ते हल्का बुखार होने के बाद मैंने कोविड टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट में संक्रमण नहीं पाया गया था, लगातार अस्वस्थ महसूस करने के कारण मैंने फिर से कोरोना का टेस्ट कराया जो जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।गुप्ता ने कहा कि वह पिछले सप्ताह से ही पृथक-वास में हैं । साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने का आग्रह किया।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता कोरोना संक्रमित
