नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाने वाले एक सफाईकर्मी के परिवार के सदस्यों से शुक्रवार को मुलाकात की और उन्हें अनुग्रह राशि के रूप में एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा।
उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला क्षेत्र में संवाददाताओं से केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 ड्यूटी करते समय सफाईकर्मी राजू संक्रमित हो गए थे और दिल्ली के लोगों की सेवा करते हुए उन्होंने अपनी जान दे दी।
उन्होंने कहा,‘‘हमें ऐसे ‘कोरोना योद्धाओं’ पर गर्व है, जो दिल्ली के नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राजू के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
केजरीवाल ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले सफाईकर्मी के परिवार को एक करोड़ का चेक सौंपा
