दिल्लीः 4 मंजिला इमारत में लगी आग, 43 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणी की है। बीजेपी ने भी पीड़ित परिवारों को 5 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, 

संकरी गलियां और सही जानकारी न मिलने के कारण बढ़ी मौतों की संख्या: फायर ऑफिसर

नई दिल्ली दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में रविवार सुबह आग ने भीषण तांडव मचाया है। चार मंजिला इमारत में लगी आग में जलकर और धुएं में दम घुटने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 43 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। दर्जनों लोगों को लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल, हिंदू राव और राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल, लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची 30 दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। राहत अभियान अभी भी जारी है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह 5 बजकर 22 मिनट पर मिली। तुरंत दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि मकान में फंसे कई लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि, कई लोगों ने आग में झुलसकर दम तोड़ दिया तो कइयों का धुएं में दम घुट गया।

घायल लोगों को एलएनजेपी और हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. किशोर कुमार ने बताया कि कई लोगों की मौत हो गई है। डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज कर रही है। दिल्ली फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘अब तक 50 लोगों को बचाया गया है। ज्यादातर लोग धुएं से प्रभावित हुए हैं।’

उधर, डेप्युटी चीफ फायर ऑफिसर सुनील चौधरी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि आग बुझा दी गई है। राहतकार्य जारी है। ऑपरेशन में दमकल के 30 वाहन लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि राहत और बचाव कार्य जारी है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘आग लगने की खबर मिली है। बचाव कार्य जारी है और दमकलकर्मी लोगों को बचाने की सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रहे हैं।’

घटनास्थल पर बड़ी संख्या में दमकलकर्मी मौजूद हैं और फंसे हुए लोगों को निकालने में लगे हुए हैं। मकान की खिड़कियों से काला धुआं निकल रहा है जिससे जाहिर हो रहा है कि अंदर भीषण आग लगी थी। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *