नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर एहतियाती उपायों के तहत देशभर में होली और महिला दिवस समारोह से संबंधित कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है, जबकि शुक्रवार को दिल्ली के एक और व्यक्ति के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के साथ देश में अब तक पुष्ट मामलों की संख्या 31 हो गई है। इस बीच, यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से परिसरों में बड़े आयोजनों से बचने को कहा है। आज दिन में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोविड-19 से निपटने संबंधी प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों, मुख्य सचिवों, केंद्रीय मंत्रियों और संबंधित संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की और सक्रिय तत्परता के तहत संक्रमण की जांच और पृथक रखने की सुविधाओं, अलग वार्ड की व्यवस्था और प्रयोगशालाओं की आवश्यकताओं पर जोर दिया।उन्होंने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के बारे में फैली गलतफहमियों को दूर करने के लिए सूचना शिक्षा एवं संचार अभियान शुरू करने को कहा।हर्षवर्धन ने शुक्रवार को लोकसभा को सूचित किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह में देश में कुल 29,607 लोगों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।उन्होंने कहा, ‘‘पांच मार्च, 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक 29,607 लोगों को कोविड-19 के लिए बने ‘एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम’ (आईडीएसपी) के तहत रखे जाने की जानकारी है।’’हर्षवर्धन ने कहा कि चीन के वुहान शहर से पिछले महीने जिन 654 लोगों को यहां लाया गया था, उनकी करोना वायरस के संबंध में दो बार जांच की गई और दोनों बार ही रिपोर्ट नकारात्मक रही। ऐसे में इन लोगों को 17 और 18 फरवरी को छुट्टी दे दी गई। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रसार पर रोक के मकसद से प्रमुख हवाईअड्डों तथा दूसरे स्थानों पर स्क्रीनिंग की प्रभावी व्यवस्था की गई है।
कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में शामिल ईरान से भारतीयों को वापस लाने के लिए वहां के अधिकारियों के साथ भारत सरकार बातचीत कर रही है। साथ ही, इस वायरस से संदिग्ध रूप से संक्रमित भारतीयों की लार के लगभग 300 नमूने लेकर तेहरान से एक विमान शुक्रवार को दिल्ली पहुंचने वाला है।
अधिकारियों ने बताया कि ईरान की महान एअर द्वारा परिचालित विमान में कोई यात्री नहीं होगा और वापसी में इस विमान से भारत में मौजूद ईरानियों को ले जाया जाएगा।
ईरान में करीब 2,000 भारतीय हैं। ईरान इस वायरस से बुरी तरह से प्रभावित देशों में शामिल है।
नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने शुक्रवार को कहा कि ईरान से पहली उड़ान लार के नमूने लेकर आएगी।
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम रोजाना, हर घंटे स्थिति की निगरानी कर रहे हैं …लार के नमूने लेकर एक उड़ान आ रही है।’’
कोरोना वायरस प्रभावित देशों से भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार अन्य कदमों पर गौर कर रही है।
पर्यटन मंत्रालय इस साल फरवरी में ईरान से आए 450 ईरानी सैलानियों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।
पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन्हें पत्र लिखकर उन ईरानी सैलानियों का पता लगाने को कहा है जो परामर्श जारी होने से पहले देश में दाखिल हुए थे।
दिल्ली का एक और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित, अब तक 31 मामलों की पुष्टि, कई कार्यक्रम रद्द
