एसएफआई ने रेलमंत्री पीयुष गोयल को लिखी चिठ्ठी
कोलकाता : रेल स्टेशनों का नाम बदलने की परम्परा नई नहीं है। पहले भी देश में कई रेल स्टेशनों के नाम बदले जा चुके हैं। कांग्रेस हो या भाजपा, सत्ता में आने पर रेल स्टेशनों का नाम बदल चुके हैं। अब वामपंथी दल माकपा भी इस दिशा में कदम बढ़ा रही है। माकपा छात्र संगठन एसएफआई ने अब रेल मंत्री पीयुष गोयल को चिठ्ठी लिखकर साल्टलेक स्टेडियम मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर माकपा नेता व दिवंगत परिवहन मंत्री सुभाष चक्रवर्ती के नाम पर रखने की अपील की है। यह अपील एसएफआई ने संगठन के स्थापना के 50 साल पूरे होने पर के मौके पर की है।
मालूम हो कि हिंदु संहति मंच ने सियालदह स्टेशन का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखने की मांग की है। मांग के समर्थन में संगठन ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया है। अब एसएफआई ने भी उसी रास्ते पर चलते हुए साल्टलेक स्टेडियम मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुभाष चक्रवर्ती करने के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इससे पहले पहले गृह राज्यमंत्री ने बर्दवान स्टेशन का नाम बटुकेश्वर दत्त के नाम पर रखने की बात कही थी जिस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि स्टेशनों के नाम संबंधित राज्यों से सलाह कर बदले जाते हैं। लेकिन केंद्र ऐसा नहीं कर गलत कर रहा है। हालांकि, बाद में रेलवे ने स्पष्ट कर दिया था कि फिलहाल बर्दवान स्टेशन का नाम बदलने की कोई योजना नहीं है।