देश में लोकतंत्र को निलंबित कर दिया गया : राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के निलंबन पर तृणमूल ने कहा

नयी दिल्ली ; राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के निलंबन को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि संसद को ‘अंधा कुआं’ बना दिया गया है।
तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत में लोकतंत्र को निलंबित कर दिया गया है। संसद को अंधा कुआं बना दिया गया है।’’
उन्होंने यह टिप्पणी राज्यसभा में 19 विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर की। सदन में ‘अशोभनीय आचरण’ के कारण विपक्ष के 19 सदस्यों को वर्तमान सप्ताह के शेष समय के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है।
सदन से निलंबित किए गए सदस्यों में सात तृणमूल कांग्रेस के हैं जबकि छह सदस्य द्रमुक के, तीन तेलंगाना राष्ट्र समिति के और दो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पाटी के हैं। एक निलंबित सदस्य भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के हैं।
उच्च सदन में तृणमूल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी संसद से ‘भयभीत’हैं। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद से भयभीत हैं। मैं उनसे संसद में आकर एक सवाल का जवाब देने के लिए कहता हूं।”
ब्रायन ने कहा कि जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, उन्होंने संसद में करीब 22 सवालों के जवाब दिए थे जबकि ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया है।’’
ब्रायन ने सरकार पर संसद की गरिमा को कमतर करने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री मोदी के संदर्भ में कहा, ‘‘अगर आप हर बृहस्पतिवार सुबह आधे घंटे के लिए संसद जाते हैं, तो आप इसे गुजरात जिमखाने की तरह मान रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस महंगाई का मुद्दा संसद में तब तक उठाती रहेगी जब तक कि इस पर विस्तृत चर्चा नहीं हो जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *