हावड़ा : बुधवार की सुबह हावड़-आमता रोड पर मकड़दह के सैकड़ा लोगों ने अतिक्रमण तोड़े जाने के विरोध में चक्का जाम कर दिया। यहां गुस्साएं लोगों ने हावड़-आमता रोड पर बीच सड़क में टायर जलाकर करीब 1 घंटे तक जाम लगाया। प्रशासन को चक्का जाम हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मकड़दह के लोग पीडब्ल्यूडी द्वारा जेसीबी से बुधवार को तोड़े गए 20 अवैध दुकानों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इससे इलाके में हालात तनाव पूर्ण हो गये। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह पीडब्ल्यूडी ने हावड़ा-आमता रोड के मकड़दह में सड़क के किनारे बने अवैध दुकानों पर कार्रवाही की जिसके तहत करीब 20 अवैध दुकानों को जमींदोज कर दिया गया। इस बात पर गुस्साएं दुकान के मालिकों व स्थानीय लोग हावड़ा-आमता रोड पर जमा हो गए और एक घंटे तक चक्काजाम कर दिया।दुकान बंद करने के विरोध में सभी व्यापारी शामिल हुये। सभी व्यापारियों ने सड़क पर आग लगा दी और सड़क को अवरुद्ध कर दिया। व्यापारियों का आरोप है कि उनका अनुरोध नहीं रखा गया तथा एक के बाद एक कर सभी दुकानों पर जेसीबी चला दिया गया। उन्हें पहले से इस विषय पर सूचित भी नहीं किया था। स्थानीय लोगों ने चेतावनी भी दी कि अगर उन्हें अपनी दुकान दोबारा नहीं बनाने दिया गया तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची तथा लोगों को सड़क से हटाया। इस घटना के कारण काफी समय तक हावड़ा-आमता रोड बंद रहा।
अतिक्रमण तोड़ने के विरोध में चक्का जाम, हावड़ा-आमता रोड पर किया गया प्रदर्शन
