कोलकाता, समाज्ञा : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप के लीग मैच के टिकट नहीं मिलने से क्रिकेट प्रेमियों और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के आजीवन सदस्यों में काफी रोष व्याप्त है और उन्होंने शुक्रवार को फिर ईडन गार्डन के बाहर प्रदर्शन किया। बता दें कि इस विश्व कप में भारतीय टीम का एकमात्र मैच यहां पांच नवंबर को खेला जाना है। भारत का सेमीफाइनल मैच उसी दशा में कोलकाता में होगा अगर सामने पाकिस्तान हो जिसकी संभावना कम ही लग रही है। ऐसे में करीब 65,000 की क्षमता वाले स्टेडियम में इस मैच के टिकटों को लेकर काफी मारामारी है। मैच विराट कोहली के जन्मदिन के दिन ही होने से इसे लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। इस दिन, टिकटों की मांग को लेकर ईडन गार्डन के बाहर करीब सौ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इनमें छात्र, महिलायें, बच्चे और कैब के आजीवन सदस्य शामिल थे।
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट नहीं मिलने से ईडन गार्डन के बाहर प्रदर्शन
