मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में हुई ऐतिहासिक बगावत पर नेताओं की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया के आसार हैं। एक ओर जहां आज शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। वहीं, एकनाथ शिंदे और दो निर्दलीय विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिरवाल पर उद्धव कैंप का पक्ष लेने के आरोप लगाए गए हैं और उन्हें हटाए जाने की मांग उठी है।शिवसेना भवन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। सीएम उद्धव ठाकरे बीमारी के बावजूद मोर्चा संभाले हुए हैं। वो भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। उधर, शिवसैनिकों के बागी विधायकों के दफ्तरों में तोड़फोड़ के बाद मुंबई में पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है।
शिंदे गुट का प्रस्ताव डिप्टी स्पीकर ने खारिज किया, मुंबई में धारा 144
