गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत कंटेनमेंट जोन का किया दौरा
हावड़ा,समाज्ञा: पश्चिम बंगाल पुलिस के डीजीपी वीरेंद्र बुधवार की रात अचानक हावड़ा पहुंच गये। इस सरप्राइज विजिट के दौरान डीजीपी शिवपुर और हावड़ा पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों से मिले। इस दौरान डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याएं पूछी और ड्यूटी के दौरान सतर्कता संबंधी दिशा निर्देश भी दिये।
वहीं डीजीपी के आने से पुलिसकर्मी काफी उत्साहित भी दिखे। थाने की स्थिति और कोई कमी न मिलने से डीजीपी ने पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाकर उत्साहवर्धन किया और काफी प्रसन्नता भी जाहिर की। पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन करने के बाद डीजीपी गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत कंटेनमेंट जोन का भी दौरा किया। इसके बाद उन्होंने सभी फील्ड ऑफिसर के साथ बातचीत की।