कोलकाता : सप्ताह भर पहले मतभेदों को दूर करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत को तैयार रहने का बयान देने वाले राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि मामले पर उन्हें अभी भी उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘‘@ममताआफिशियल.@डेरेकओब्रायनएमपी। बातचीत के लिए माननीय मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया का अभी भी इंतजार।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘‘संवैधानिक दायित्वों का पालन’’ जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र में मतभेदों को सुलझाने और स्वीकार्य निर्णय तक पहुंचने के लिए वार्ता ही एकमात्र रास्ता है। हमारे लिए संवैधानिक दायित्वों का पालन जरूरी है क्योंकि किसी भी ओर से उपेक्षा नहीं की जा सकती।’’ राज्यपाल ने छह दिसम्बर को संवाददाताओं से कहा था कि वह बनर्जी के साथ ‘‘सभी मुद्दे’’ पर उनकी पसंद के स्थल पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं, चाहे वह राज्य सचिवालय हो या राजभवन। उन्होंने कहा था, ‘‘ऐसा नहीं है कि मैं यह बात पहली बार कह रहा हूं। मैंने उन्हें इस संबंध में पत्र भी लिखा है। मंगलवार को भी मैंने उनसे फोन पर बात की थी।’’ धनखड़ का बनर्जी के साथ कई मुद्दों को लेकर टकराव रहा है। तृणमूल कांग्रेस नीत सरकार और राज्यपाल के बीच पहले से खराब संबंध हाल में उस समय और खराब हो गए थे जब विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने सदन को पिछले सप्ताह दो दिन के लिए स्थगित कर दिया था क्योंकि जो विधेयक विधानसभा में पेश किये जाने थे उन्हें धनखड़ की मंजूरी नहीं मिली थी।
प.बंगाल की मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया का इंतजार: धनखड़
