अबु धाबी :आईपीएल 2020 में 7 अक्टूबर की रात को अबु धाबी के मैदान में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 रन से हार मिली जिसके बाद धोनी की बेटी को रेप की धमकी मिलने लगी। इतना ही नहीं महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी रावत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी उनकी बेटी को लेकर आत्तिजनक कमेंट्स किए गए थे,जिसकी वजह से धोनी के फैंस ट्वीटर पर अपने गुस्से को ट्वीट कर के जाहिर कर रहे है।
हाल ही में पूरे देश के दिल को दहला देने वाली हाथरस की घटना ने हमे सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हम कैसे समाज में रहते हैं, जिसमें नैतिकता का पतन हो चुका है।धोनी के फैन आदर्श कुमार शाही ने ट्वीट कर के लिखा है कि इन बेवकूफों की इतनी हिम्मत है कि एक 5 साल की छोटी बच्ची के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखे, भविष्य का इतजार क्यों करें,यही वजह है कि ये देश नारी के लिए इतना असुरक्षित क्यों है।इन्हें खोज निकालें और तुरंत सलाखों के पीछे भेजें, इनकी मानसिक्ता ही बलात्कारियों जैसी हैलोगों ने साल 2015 के वर्ल्ड कप की बात को याद किया है, जब धोनी ने कहा था, ‘मेरी बच्ची इंतजार कर सकती है, मैं अभी नेशनल ड्यूटी पर हूं.’धोनी
धोनी जैसे महान खिलाड़ी के साथ ये घटना सोचने पर मजबूर करती है आम जनता का क्या हाल होगा।कुछ लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है, तो कई क्रिकेट फैंस ने धोनी का शुक्रिया अदा किया ।गौरतलब है कि इस तरह के कमेन्ट करने के लिए फेक आईडी बनाई होगी जिससे ववो पर्दे के पीछे रह कर अपने नाकाम हरकत को अंजाम दे सके,लेकिन पुलिस प्रशासन चाह ले तो ऐसे अपराधियों को पकड़ना मुश्किल नहीं होगा।