तीन अन्य बेहतर वीडियो को मिलेगा सरपराइज प्राइज
-दावा, 3 दिन में हुए 2 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन
कोलकाताः जनसंपर्कबढ़ाने के लिए तृणमूल कांग्रेस संचालित दीदी के बलो कैंपेन चलाने वाले ट्वीटर एडमिनिस्ट्रेटर(अकाउंट) की ओर से बताया गया है कि कैंपेन में शामिल 3 बेस्ट वीडियो मैसेज को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही तीन अन्य बेहतरीन वीडियो को सरपराइज प्राइज भी दिया जाएगा। दीदी के बलो कैंपेन के ट्वीटर हैंडल पर दावा किया गया है कि कैंपेन को जबरदस्त सफलता मिल रही है। केवल पहले 3 दिनों में ही राज्य के 3 लाख लोगों ने विभिन्न माध्यमों से रजिस्ट्रेशन किया है। ट्वीटर हैंडल पर भी फॉलोअरों की संख्या 2126 तक पहुंच गई है जो कैंपेन की सफलता को दर्शाता है।
चुनाव पूर्व ही चुनावी मूडः वैसे, तो राज्य में अभी किसी तरह का चुनाव नहीं है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक सलाहकार चुनावी विशेषज्ञ व रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं को सड़क पर ला दिया है। नतीजा यह है कि दीदी के बलो कैंपेन के सफल बनाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेता, मंत्री, विधायक, पार्षद एवं जिला परिषद सदस्य सहित ब्लॉक स्तर के नेता सुबह से शाम तक जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मिलने के लिए पसीना बहा रहे हैं। कोलकाता ही नहीं राज्य के सभी जिलों में तृणमूल नेता लोगों तक पहुंचने के उपाय निकाल कर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं तथा लोगों से सुझाव भी मांग रहे हैं। तृणमूल भवन से पूरे कैंपेन पर नजर रख रहे एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि फिलहाल राज्य में कोई चुनाव नहीं है। निकाय चुनाव 2020 व विधानसभा चुनाव 2021 में है, पर चुनाव पूर्व ही पार्टी के नेता चुनावी मूड में आ गए हैं। हालांकि, इसकी वजह के बारे में तृणमूल नेता ने मुंह नहीं खोला।
कैंपेन पर नजर प्रशांत कीः इस बीच तृणमूल कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि सारे नेता दीदी के बलो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पसीना बहा रहे हैं। नेताओं को डर है कि कैंपेन में कहीं कोई भी कमी या चूक नहीं हो। कहा जा रहा है कि कैंपेन पर प्रशांत किशोर की टीम लगातार नजर रख रही है। रोजाना ही कैंपेन की रिपोर्ट उन्हें दी जा रही है। अभी तक कैंपेन सकारात्मक दिशा में है। हालांकि, खबर है कि प्रशांत किशोर दीदी के बलो कैंपेन को एक तय समय तक ही चालू रख सकते हैं। शिकायतें व सुझावों की गति में कमी होने पर इसमें(रणनीति) बदलाव भी किया जा सकता है।
शिकायतें–सुझावों का विश्लेषणः पता चला है कि दीदी के बलो कैंपेन की सफलता, लोगों से मिली शिकायतें व सुझावों पर निर्भर करती है। तय समय के अंदर मिली शिकायतें व सुझावों का प्रशांत की विशेषज्ञ टीम विश्लेषण करेगी। ये किसी नेता, मंत्री, विधायक के खिलाफ हो सकतीं हैं। अगले साल के निकाय चुनाव तथा 2021 के विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने कोमिल सकता है। जिनके खिलाफ अधिक शिकायतें मिलेंगी, उनका टिकट भी कट सकता है। वहीं, सरकारी सुविधाओं के बारे में मिली शिकायतें व सुझावों पर भी गौर किया जाएगा। जहां कमी होगी, राज्य सरकार उन्हें बेहतर करने की कोशिश करेगी। अन्य सुझावों पर?भी सरकार गौर करेगी।
आमार गर्वो ममताः इस बीच दीदी के बलो कैंपेन के बाद अब तृणमूल कांग्रेस ने सुप्रीमो ममता बनर्जी के नाम से एक और कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन का नाम आमार गर्वों ममता दिया गया है। कैंपेन के माध्यम से लोगों से पूछा गया है कि वे दीदी को लेकर क्यों गर्व अनुभव करते हैं। इसके लिए ई-मेल, फेसबुक, ट्वीटर के साथ ही व्हाट्सऐप(91730-91730) नम्बर भी जारी किया गया है जिस पर लोग अपने अनुभव शेयर कर सकते हैं।