कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अभद्र टिप्पणी के लिए भाजपा नेता दिपील घोष की बुधवार को आलोचना की और कहा कि पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष का बयान दिखाता है कि उनसे अंदर दया भाव की कमी है।दरअसल घोष मंगलवार को उस वक्त विवादों में घिर गए जब उन्होंने पूछा कि शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को कुछ हो क्यों नहीं रहा है जबकि वे दिल्ली की भीषण ठंड में खुले में प्रदर्शन कर हे हैं वहीं बंगाल में सीएए और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी से घबराए लोग “खुदकुशी कर रहे हैं”। तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने यहां कहा,‘‘इस प्रकार के बयान दिखाते हैं कि व्यक्ति में दया भाव का अभाव है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों की मौत की कामना कोई कैसे कर सकता है।