कोलकाता, समाज्ञा : प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर पांडेय के नेतृत्व में सोमवार को ‘फिट इंडिया एंड हिट इंडिया’ कार्यक्रम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस दिन, सुबह करीब 6 बजे, विक्टोरिया मेमोरियल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में व्यापार प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान, दिलीप घोष ने सभी को व्यायाम कराकर स्वस्थ रहने के हुनर को सरलता से समझाया। इस मौके पर, नवीन और प्रवीण लोगों के समागम ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। इस अवसर पर, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक पंकज केडिया, सुनील सिंह, कौशल मिश्र, राहुल, आदित्य नाथ पांडे, भाजपा प्रदेश सचिव तुषार कांति घोष, प्रकाश दास, सुब्रत मुखर्जी, विनोद राय, मनीष पाण्डेय, ज्योति साव, प्रियांका सिंह, सुमन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘फिट इंडिया एंड हिट इंडिया’ कार्यक्रम में दिलीप घोष ने फिट रहने का सिखाया हुनर
