दीवाली अलर्ट : पटाखों की खेप पर रहे नजर, वरना ओसी को देना होगा जवाब

सीपी के निर्देश के बाद थानों में अभियान तेज

प्रत्येक थाने के ओसी और डिवीजन के डीसी ने भी लगाया है एड़ी चोटी का जोर

कोलकाता, समाज्ञा : हाई कोर्ट के निर्देश का पालन किसी भी तरह पुलिस को करना पड़ेगा। किसी के पास भी किसी तरह का कोई भी पटाखा ना हो, यह पुलिस को देखना होगा। आज दीवाली और काली पूजा है और साथ ही पुलिस के लिए एसिड टेस्ट भी। पटाखों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए सीपी अनुज शर्मा की तरफ से सभी थानों में मैसेज दे दिया गया था। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीपी ने सभी थानों के ओसी को अलर्ट किया है कि इलाके में बड़ी मात्रा में पटाखों की खेप पर नजर रखनी होगी। अगर इलाके से बाद में बड़ी मात्रा में पटाखें जब्त किए जाएंगे तो उस थाने इलाके के ओसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में ना सब इंस्पेक्टर और एएसआई को बल्कि ओसी को जवाब देना होगा। आखिर बड़ी मात्रा में पटाखें कैसे पहुंचे इलाके में जब पटाखों की खेप पर नजर रखने को कहा गया था। सूत्रों ने बताया कि सीपी से मैसेज मिलने के बाद ही थानों के ओसी और ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। सिर्फ ओसी ही नहीं बल्कि डिवीजन के डीसी भी पटाखों के खिलाफ अभियान को और जोर – शोर से चला रहे हैं। पुलिस द्वारा इलाके में घूम – घूम कर पटाखें नहीं फोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। ऊंची – ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही मीटिंग और रैली कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस वर्ष पटाखें भी ज्यादा जब्त नहीं हो रहे हैं क्योंकि पटाखें ही नहीं मिल रहे हैं। हालांकि जितने भी पटाखें मार्केट में पहुंचे हैं उन सभी को जब्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

नाका चेकिंग कर लिए जा रहे हैं तलाशी
पटाखों को लेकर पुलिस की तरफ से नाका चेकिंग भी किया जा रहा है। हर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है तथा सामानों की तलाशी ली जा रही है। कार, मोटरसाइकिल ही नहीं बल्कि बसों में भी पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। माल लेकर जाने वालों के सामानों की गंभीरता से जांच की जा रही है।

डॉग्स को लेकर पुलिस ने निकाली रैली
पटाखों से सबसे ज्यादा परेशानी डॉग्स को होती है। दरसअल, उनकी सुनने की क्षमता इंसानों से नब्बे गुना ज्यादा होती है। इस बाबत उनके लिए पटाखों की हल्की आवाज भी नब्बे गुना ज्यादा होकर कानों तक पहुंचती है जिससे वे भयवीत और बीमार हो जाते हैं। हालांकि इस वर्ष हाई कोर्ट ने किसी भी प्रकार के पटाखों को नहीं जलाने का निर्देश दिया है। इस निर्देश से डॉग्स लवर्स को ज्यादा खुशी है। इन डॉग्स और उनके मालिकों को साथ लेकर शुक्रवार को बउ बाजार थाने की पुलिस ने जागरुकता रैली निकाली और लोगों से पटाखें नहीं फोड़ने का निवेदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *