कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में दक्षिणेश्वर काली मंदिर के कपाट 13 जून से श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। कोविड-19 महामारी फैलने के कारण धार्मिक स्थल डेढ़ महीने से अधिक समय तक बंद रहे।
मंदिर समिति के न्यासी और सचिव कौशल चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि मंदिर के दरवाजे 13 जून से श्रद्धालुओं के लिए सुबह सात बजे से दस बजे तक और दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े छह बजे तक खुलेंगे।
उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालुओं की थर्मल जांच होगी और उन्हें सेनिटाइज किया जाएगा लेकिन उन्हें मंदिर के गर्भ गृह में जाने की अनुमति नहीं होगी।
चौधरी ने कहा, ‘‘मंदिर के अंदर श्रद्धालु सामाजिक दूरी का पालन करेंगे और पूजा करने के बाद उन्हें मंदिर परिसर में रूकने की अनुमति नहीं होगी।’’
बंगाल में दक्षिणेश्वर काली मंदिर के कपाट 13 जून से खुलेंगे
