बांग्लादेश से लाया जा रहा था सोना, दार्जिलिंग में बस से पकड़ाया
कमर में कपड़े से बने बेल्ट में छुपाकर ला रहा था सोना
कोलकाता : डायरेक्टोरेट ऑफ इंटेलिजेंस रेवेन्यू (डीआरआई) के अधिकारियों ने दार्जिलिंग जिले के विधान नगर के निकट दो अलग-अलग एनबीएसटीसी बस में छापामारी कर दो सोना तस्करों को गिरफ्तार किया और करीब 5.83 किलो सोना जब्त किया। जब्त किये गये सोना की अनुमानित कीमत 2.53 करोड़ रुपये बतायी गयी है। वहीं गिरफ्तार सोना तस्करों के नाम हसानुर जमान (37) और लतिफ रहमान (37) है। दोनों ही कूचबिहार जिले के दीनहाटा के रहने वाले हैं। डीआरआई सूत्रों ने बताया कि ग्ाुप्तचरों से सूचना मिली थी कि विदेशी सोना बांग्लादेश से बंगाल की सीमावर्ती जिले कूचबिहार से भारत में आ रहा है और वहां से उक्त सोना को दो तस्कर उत्तर दिनाजपुर के दालखोला में पहुंचाने के लिए जा रहे हैं। यह भी सूचना मिली थी कि तस्कर विभिन्न एनबीएसटीसी बस से सोना की तस्करी करने जा रहे हैं। इसके बाद ही डीआरआई अधिकारियों ने एक योजना बनायी और इसके आधार पर विभिन्न बसों की तलाशी श्ाुरू की गयी। मंगलवार को एनएच-27 पर विधाननगर के निकट दो एनबीएसटीसी बस से उक्त दो तस्करों को पकड़ा गया। डीआरआई सूत्रों ने बताया कि दोनों दीनहाटा से आ रहे थे। उनकी तलाशी लेने पर देखा गया उन तस्करों ने सोना को कमर में कपड़े के बेल्ट में छुपाकर रखा था। पूछताछ में उन्होंने यह भी ख्ाुलासा किया कि उक्त सोना बांग्लादेश से लाया जा रहा था। फिलहाल, दोनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं डीआरआई अधिकारियों का कहना है कि इस चालू वित्तिय वर्ष में बंगाल और सिक्किम से 275 किलो सोना जब्त किया गया है।