कोलकाता: पश्चिम बगांल के सबसे बड़े महोत्सव दुर्गा पूजा से दो महीने पहले ही मूर्ति निर्माता कुमारतुली ने दुर्गा की पहली मूर्ति कोलकाता स्थित पूजा आयोजकों को पहुंचा दी है।
मूर्तिकार मिंटू पाल ने वर्षों से दूर्गा पूजा का आयोजन कर रहे कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके के एक परिवार को रविवार को दुर्गा की मूर्ति सौंपी।पाल ने पत्रकारों से कहा, ‘यह अच्छा संकेत है। उमा (बंगाल के लोग प्यार से दुर्गा को उमा पुकारते हैं) की मूर्तियों को कम संख्या में ही सही, हर साल की तरह कार्यशालाओं से पंडाल और घरों में ले जाया जाएगा। ‘
मूर्तियां काफी पहले भेजने का कारण पूछे जाने पर पाल ने कहा कि घरों में पूजा का आयोजन करने वाले ऐसा चाहते थे। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में दुर्गा पूजा होनी है। तब तक फाइबर ग्लास की ये मूर्तियां खराब नहीं होंगी।
पूजा से दो महीने पहले ही आयोजकों को पहुंचाई गई दुर्गा की मूर्ति
