कोलकाता : कोलकाता में भूकंप, कंपन कुछ सेकंड स्थायी था। आज दोपहर करीब 4.30 बजे झटके महसूस किए गए। कोलकाता, हावड़ा समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में कंपन महसूस किए गए है। इसके अलावा, दांतन, बेलदा, घाटाल में भी कंपन महसूस किए गए। भूकंप का स्रोत अभी ज्ञात नहीं है। लेकिन, हर जगह हल्के झटके महसूस किए है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात इंडोनेशिया के सुमात्रा और जावा को शक्तिशाली भूकंप ने हिला दिया था। इस कारण 4 लोगों को अपनी जांन भी गंवानी पड़ी। शक्तिशाली भूकंप ने हिला दिया। पांच लोगों की जान चली गई। रिक्टर स्केल पर कंपन की तीव्रता 6.8 मापी गई थी।
कोलकाता में भूकंप, कई जिलों में भी लगे झटके
