नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई बड़े हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर के अलावा लखनऊ, चंडीगढ़, नोएडा, गुरुग्राम समेत उत्तर भारत के अन्य कई शहरों में भी झटके महसूस किए गए हैं। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र भारत-नेपाल सीमा के नजदीक कहीं है। इसके चलते उत्तर प्रदेश के इलाकों में भूकंप की तीव्रता अधिक महसूस की गई। इसके अलावा उत्तराखंड को भी भूकंप के झटकों ने हिलाया है।
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
