चुनाव कश्मीर समस्याओं का हल नहीं है- महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर – धारा 370 के हटने और कश्मीर के 2 संघ में विभाजित होने के बाद कल पहली बार कश्मीर में चुनाव हुए किन्तु कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस चुनाव को व्यर्थ बताते हुए कहा कि चुनाव कश्मीर के समस्याओं का हल नहीं है। उनके अनुसार जब तक पाकिस्तान के साथ कश्मीर का मुद्दा सुलझेगा नहीं होगा, तब तक घाटी में समस्याएं रहेंगी। और यह मुद्दा तब तक नहीं सुलझेगा जब तक राज्य को धारा 370 लौटा ना दी जाए। मंत्री आते और जाते रहेंगे।

उन्होंने एक सांप्रदायिक टिप्पणी करते हुए कहा कि चीन के साथ हम 9 वीं – 10 वीं बार बात कर रहें हैं किन्तु पाकिस्तान से नहीं शायद क्यूंकि वह एक मुस्लिम देश है क्यूंकि अब सब कुछ को सांप्रदायिक बनाया जा चुका है। अपने पार्टी के चुनाव में खड़े होने के संबंध में उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के उम्मीदवारों के चुनाव में हिस्सा लेने के निर्णय लेने के बाद से ही जम्मू – कश्मीर में उत्पीड़न का स्तर बढ़ गया है। पीएजीडी के उम्मीदवारों को प्रतिबंधित कर दिया गया है और उन्हें प्रचार के लिए बाहर जाने की भी अनुमति नहीं है। वोट मांगे बिना हम चुनाव लड़ेंगे कैसे।

बीजेपी पर आरोप लगाते हुए मुफ्ती ने तंज कसा कि उनके लिए मुस्लिम पाकिस्तानी हैं, सरदार खालिस्तानी, सोशल एक्टिविस्ट शहरी नक्सल और छात्रों के संगठन टुकड़े-टुकड़े गैंग और राष्ट्र विरोधी हैं… । यदि सब आतंकवादी और राष्ट्र विरोधी ही हैं तो मुझे समझ नहीं आता कि राष्ट्र में हिन्दुस्तानी कौन है, केवल बीजेपी कार्यकर्ता? उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करना चाहती है जहां लोकतंत्र का कोई स्थान नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *