हावड़ा : हावड़ा से एक शर्मसार कर देनेवाली खबर सामने आई है। 9 महीने की बच्ची का यौन शोषण करने के आरोप में चाचा को गिरफ्तार किया गया है। घटना हावड़ा के श्यामपुर में बारग्राम पंचायत के मरसाल इलाके में हुयी। अभियुक्त का नाम अनूप प्रमाणिक है। कथित तौर पर आरोपी उक्त बच्ची को खेलाने के बहाने घर ले जाया गया था। आरोपी के खिलाफ पोक्सो धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार अभियुक्त अनूप प्रमाणिक बच्ची के रिश्ते में चचेरा चाचा लगता है और वह पड़ोस के घर में ही रहता है। इस कारण वह हमेशा बच्ची को खिलाने के लिए घर में आता रहता था। गत बुधवार की दोपहर को भी अभियुक्त अनूप बच्ची के घर गया। कुछ देर तक बच्ची को खेलाने के बाद उसकी मां के पास से यह कहकर ले गया कि वह उसे अपना साथ खेलने ले जा रहा है। लेकिन, जब वह वापस लेकर आया तो बच्ची के खून निकल रहे थे। थोड़ी देर के बाद बच्ची ने जब पेशाब किया तो तब घर वालों की नजर खून पर गयी। बच्ची की मां को तुरंत संदेह हुआ कि बच्ची का यौन शोषण किया गया है। महिला ने पड़ोसियों को बताया तब तक अभियुक्त इलाके से फरार हो गया। बच्ची के परिजनों ने श्यामपुर पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी। दर्ज शिकायत के आधार पर कार्रवाही करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को बुधवार की रात को खडूबेरिया बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त पर पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे गुरुवार को उलूबेड़िया कोर्ट ले जाया गया। कोर्ट में अभियुक्त ने कहा कि वह घटना के समय शराब के नशे में था। बच्ची का मेडिकल करा दिया गया है, उसकी मां के जल्द कोर्ट में 164 के बयान कराए जाएंगे।
इधर घटना के बाद से इलाके के लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। लोगों ने पुलिस से अभियुक्त को कड़ी स कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।