‘21 वर्ष तक तृणमूल में रहने पर हो रही शर्मिंदगी’

कोलकाता, समाज्ञा : ममता बनर्जी का साथ छोड़कर पिछले हफ्ते ही भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री व राज्य के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह इस बात के लिए शर्मिंदा हैं कि वे 21 वर्षों तक तृणमूल कांग्रेस में थे। इस दिन, कोलकाता के हेस्टिंग्स स्थित पार्टी के नए चुनावी कार्यालय में शुभेंदु सहित उनके साथ हाल में भाजपा में शामिल होने वाले तृणमूल सांसद सुनील मंडल व नौ अन्य विधायकों व कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से सम्मानित किया गया। शुभेंदु सहित ये सभी नेता भाजपा का दामन थामने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। इससे पहले जब शुभेंदु व अन्य नेता भाजपा दफ्तर में जा रहे थे उस समय तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेरकर जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। इसकी भी शुभेंदु ने कड़ी निंदा की। सुनील मंडल को काला झंडा दिखाए जाने को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि स्वागत के लिए राज्य कमेटी ने एक छोटा कार्यक्रम आयोजित किया था। आपने तृणमूल का आचरण देखा। यह देख मुझे शर्म आ रही है जिस पार्टी में मैं 21 साल था। उन्होंने कहा कि मैं जिस दल को छोड़कर आया हूं, वह अब एक कंपनी में तब्दील हो गई है।
उन्होंने कहा कि इस सभ्यता से बंगाल को बाहर करना होगा। इसीलिए, मैंने अमित शाह को फॉर द पार्टी, बाई द पार्टी, ऑफ द पार्टी बोला था। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही है जो बंगाल में फॉर द पार्टी, बाई द पार्टी, ऑफ द पार्टी की व्यवस्था कर सकती है।
कोलकाता और दिल्ली में एक ही सरकार नहीं होगी तो बंगाल आगे नहीं बढ़ पाएगा
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल को मोदी के हाथों में देना ही होगा। कोलकाता और दिल्ली में एक ही सरकार नहीं होगी तो बंगाल आगे नहीं बढ़ पाएगा। बंगाल की अर्थव्यवस्था सुधरेगी नहीं। उन्होंने कहा कि बीते कल के पीएम मोदी का भाषण हमने सुना। जिस प्रकार से बंगाल के किसान पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित हैं इसकी चिंता पीएम ने बीते कल साफ जाहिर की। अधिकारी ने कहा कि पूरे देश में सभी राज्यों में भाजपा की ही सरकार नहीं है। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों का मत एक सामान नहीं है। लेकिन, इन सब से परे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम किसान सम्मान निधि को अपने राज्य में लागू किया। लेकिन, केवल पश्‍चिम बंगाल ही एक ऐसा राज्य है जो किसानों को इस लाभ से वंचित रख रहा है।
प्रदेश भाजपा नेतृत्व के साथ शुभेंदु की हुई बैठक
वहीं, सम्मान समारोह के बाद, प्रदेश भाजपा नेतृत्व के साथ शुभेंदु व उनके साथ शामिल होने वाले नेताओं के बीच बैठक भी हुई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय, राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, बैठक में चुनावी तैयारियों व आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। इधर, भाजपा में शामिल होने के बाद शुभेंदु पहले ही दिन करीब 39 मिनट की देरी से पार्टी कार्यालय पहुंचे। इसको लेकर उन्होंने कहा कि उनका पूर्व निर्धारित एक कार्यक्रम था इसलिए देरी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *