कुछ दिन पहले खोला गया आउटडोर में फीवर क्लिनिक
हावड़ा,समाज्ञा: कुछ समय के लिए सेवा बंद होने के बाद हावड़ा जिला अस्पताल में गत बुधवार से आउटडोर और फीवर क्लिनिक शुरू किया गया था। अब हावड़ा जिला अस्पताल में शनिवार सुबह से आपातकालीन विभाग और प्रसूति विभाग शुरू कर दिया गया है। यह पता चला है कि एसएनसीयू से शुरू होने वाले अन्य विभागों को भी धीरे-धीरे खोल दिया जाएगा। हावड़ा की जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भवानी दास ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया “हम हावड़ा जिला अस्पताल को फिर से पूरी तरह से सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी इमरजेंसी और प्रसूति विभाग को ही खुला गया है।एसएनसीयू विभाग भी जल्द ही खोल दिया जाएगा।”ज्ञात हो कि जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज की कोविड-19 से हुई मौत व अस्पताल अधीक्षक समेत अन्य कई डॉक्टर व नर्स के इस वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल को बंद कर दिया गया था। अस्पताल बंद होने से जिलेवासियों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था। अब धीरे-धीरे अस्पताल सेवाओं के शुरू होने से जिले के लोग खुश हैं। हालांकि, पूरी तरह से अस्पताल को खुलने में कुछ दिन और लगेंगे। वही इन विभागों में जागरूकता की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, निगरानी की जाएगी। इसके अलावा, अस्पताल में नियमित कीटाणुशोधन कार्य किया जाएगा। गौरतलब है कि गत 27 अप्रैल यानी बुधवार को गत कई दिनों से बंद पड़े हावड़ा अस्पताल के आउटडोर में फीवर क्लिनिक खोला गया। उस दौरान ही सीएमओएच ने बताया था कि बहुत जल्द प्रसूति विभाग के साथ अन्य जरूरी विभागों को खोल दिया जायेगा।