वंदे भारत ट्रेन के बाद अब हावड़ा स्टेशन में वंदे भारत कोच रेस्टोरेंट में उठाएं भोजन का आनंद

– गंगा नदी के किनारे स्थापित इस रेस्टोरेंट में यात्रियों को मिलेगा अलग अनुभव 

– वंदे भारत ट्रेन के माडल पर खोला गया है इनोवेटिव रेस्टोरेंट

चंदन राय, हावड़ा : सेमी हाइस्पीड अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन के बाद अब वंदे भारत रेल कोच रेस्टोरेंट आपके स्वागत के लिए तैयार है। जी हां देश के सबसे महत्वपूर्ण व व्यस्त स्टेशनों में शामिल हावड़ा स्टेशन के न्यू कंप्लेक्स के बाहर वंदे भारत ट्रेन के माडल पर आकर्षक व इनोवेटिव रेल कोच रेस्टोरेंट खोला गया है, जहां यात्रियों को एक अलग अनुभव मिलेगा।पूर्व रेलवे अंतर्गत हावड़ा रेल मंडल के सहयोग से पीपीपी माडल पर खुले इस रेस्टोरेंट का शुक्रवार को धनतेरस के दिन केंद्रीय जहाजरानी राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने उद्घाटन किया। हावड़ा स्टेशन के सामने हुगली (गंगा) नदी के एकदम किनारे स्थित बापू उद्यान में स्थापित इस रेस्टोरेंट में यात्रियों को वंदे भारत ट्रेन में बैठकर भोजन करने का एक अलग ही एहसास मिलेगा। इस रेल कोच रेस्टोरेंट को बिल्कुल वंदे भारत ट्रेन जैसा ही आकार दिया गया है।यानी एक परित्यक्त आइसीएफ कोच को आरामदायक रेस्तरां में बदल दिया गया है। एक सुखद भोजन अनुभव सुनिश्चित करने के लिए एयर कंडीशनिंग की सुविधा के साथ कोच के भीतरी भाग को कलात्मक रूप दिया गया है, जो हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। 

बगैर टिकट रेस्टोरेंट में कर सकेंगे प्रवेश 

खास बात यह है कि बिना कोई टिकट कटाए रेल यात्री से लेकर आम लोग कोई भी इस रेस्टोरेंट में  भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस रेस्टोरेंट में किफायती दर पर चाइनीज से लेकर इंडियन, तंदूर और कांटिनेंटल सभी प्रकार के व्यंजन लोगों को उपलब्ध होंगे। इस रेल कोच रेस्टोरेंट में बैठकर भोजन के साथ आपको गंगा का मनोरम दृश्य के साथ ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज, हावड़ा स्टेशन आदि का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। पास में ही हावड़ा रेल म्यूजियम भी है। 


अत्याधुनिक सुविधाओं वाला एक्जीक्यूटिव लाउंज भी खुला 

रेल कोच रेस्टोरेंट के अलावा हावड़ा स्टेशन के न्यू कंपलेक्स के गेट के पास शानदार एक्जीक्यूटिव लाउंज व फुड कोर्ट भी खोला गया है। उसका भी केंद्रीय मंत्री ने उद्घाटन किया। एक्जीक्यूटिव लाउंज अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। 848.97 वर्ग मीटर में फैले एक्जीक्यूटिव लाउंज में बैठने और आराम करने के लिए शानदार एसी वेटिंग हाल, कांफ्रेंस रूम, बेबी केयर रूम, फुड कोर्ट, पुरुषों के लिए आठ बिस्तरों वाला रूम, महिलाओं के लिए पांच बिस्तरों वाला रूम आदि की सुविधा है। आधुनिक सुविधाओं के साथ एसी डीलक्स कमरा, लैपटाप स्टेशन, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग स्नानागार सुविधा के साथ अलग शौचालय की भी व्यवस्था है। हावड़ा के डीआरएम संजीव कुमार ने बताया कि इस रेल कोच रेस्टोरेंट व एक्जीक्यूटिव लाउंज के खुलने से जहां यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, वहीं रेलवे को भी नान टिकटिंग रेवेन्यू प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *