परिसर के प्रत्येक कोने को किया जाएगा जीवाणुमुक्त
मौमिता भट्टाचार्य
कोलकाता, समाज्ञा : कोरोना वायरस की अतिमारी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही सबसे पहले घरेलु और विदेशी उड़ानों को बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही एअरपोर्ट परिसर को आम यात्रियों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था। चुंकि एअरपोर्ट के बंद करने से पहले विमानों से उतरने व चढ़ने वाले कई घरेलु तथा विदेशी यात्रियों में कोरोना संक्रमण पॉजीटिव मिला है, इसलिए एअरपोर्ट परिसर को विशेष तौर पर साफ-सफाई तथा सैनिटाईजेशन पर ध्यान दिया जाता है। एअरपोर्ट को यात्रियों के लिए खोलने से पहले भी साफ-सफाई और जीवाणुमुक्त बनाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एअरपोर्ट को यात्रियों के 1 जून से खोल दिया जाएगा। एअरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार एअरपोर्ट परिसर में प्रवेश से लेकर विमान में चढ़ने तक यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा। एअरपोर्ट परिसर पर भोजन वितरणी कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेस्तरां, बार तथा लाउंज में बैठकर भोजन करने के स्थान पर यात्रियों से अनुरोध किया जाएगा कि वे भोजन को साथ लेकर (टेक अवे) चले जाए। यदि कोई यात्री भोजन लेकर नहीं जाना चाहेगा तो एअरपोर्ट परिसर में मौजूद रेस्तरां, बार तथा लाउंज में प्रवेश करने से पहले यात्री की थर्मल स्क्रिनिंग की जाएगी। रेस्तरां, बार तथा लाउंज में सफाई का पूरा ध्यान रखने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष तौर पर ध्यान देना होगा। साथ ही बताया जाता है कि वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए फिलहाल स्पा सेंटरों को बंद रखने का ही निर्णय लिया गया है।
यूवी ट्रॉली एंड लगेज सैनिटाईजेशन : एअरपोर्ट परिसर से बाहर टैक्सी ड्रॉप स्टैंड के निकट यात्रियों की सुविधाओं के लिए रखे जाने वाले ट्रॉलियों को यूवी किरणों की सहायता से सैनिटाईज किया जाएगा ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों में किसी प्रकार संक्रमण ना फैल सके। या एक यात्री द्वारा उपयोग किये गये ट्रॉली को छुकर किसी अन्य यात्री को संक्रमित ना कर सके।
फुट मार्कर : एअरपोर्ट परिसर के मुख्य प्रवेशद्वार से लेकर विमान में चढ़ने तक मुख्य तौर पर जिन स्थानों पर कतारों में यात्रियों को खड़ा होना पड़ता है, उन सभी स्थानों पर फुट मार्कर लगाया जाएगा। जिन स्थानों पर मुख्य तौर फुट मार्कर लगाया जाएगा उनमें एअरपोर्ट प्रवेश द्वार, टिकट काउंटर, सिक्योरिटी चेकिंग प्वाएंट आदि में यात्रियों को फुट मार्कर पर ही खड़ा होना होगा।
बोर्डिंग कियॉस्क की संख्या बढ़ायी जाएगी : एअरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने के बाद बोर्डिंग पास के लिए कतारों में यात्रियों को खड़े होने की समस्या से बचाने के लिए एअरपोर्ट प्रबंधन ऑनलाइन बोर्डिंग कियॉस्क की संख्या को बढ़ाएगी।
थर्मल स्कैनिंग व प्रोटेक्टिव शिल्ड : एअरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति (यात्री और कर्मी, सभी) की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। जिन व्यक्तियों के शरीर का तापमान जरा भी असामान्य दिखेगा या कोरोना का किसी प्रकार का लक्ष्ण दिखेगा उसे एअरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही एअरपोर्ट परिसर में कार्ररत प्रत्येक कर्मचारी को फेसशिल्ड लगाना अनिवार्य होगा।
सोशल डिस्टेंसिंग साईनेज : सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए ना सिर्फ फुट मार्क लगाया जाएगा बल्कि परिसर में लाउंज व अन्य सभी स्थानों पर बैठने के स्थान पर भी सोशल डिस्टेंसिंग साईनेज का उपयोग किया जाएगा, यानी दो लोगों के बीच में 1 कुर्सी को खाली रखना पड़ेगा।
प्रत्येक टच प्वाएंट को किया जाएगा जीवाणुमुक्त : एअरपोर्ट परिसर के प्रत्येक कोने तथा प्रत्येक टच प्वाएंट जैसे सीढियों की रेलिंग, शौचालयों के हैंडल, दरवाजों के हैंडल आदि को जीवाणुमुक्त किया जाएगा।