पहले म्यूजिक वीडियो और उसके बाद मदमस्त बरखा, गुर्जर आंदोलन जैसी फिल्मों में बोल्ड किरदार निभा चुकी लीना कपूर का कहना है कि वह बॉलीवुड की मशहुर कपूर खानदान की दूर की रिश्तेदार हैं। इसके बावजूद वह कभी भी सिर्फ इस रिश्ते के बदौलत आगे नहीं बढ़ना चाहती हैं। वह अपने दम पर आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत हैं। इसी प्रयास की एक सीढ़ी के तौर पर लीना कपूर को सलमान खान अभिनीत फिल्म दबंग 3 में प्रमुख भूमिका में देखा जाएगा। फिल्म में उनके किरदार और व्यक्तिगत जीवन के बारे में समाज्ञा संवाददाता मौमिता भट्टाचार्य से लीना कपूर की खास बातचीत के मुख्य अंश।
दबंग 3 में आपका किरदार क्या है?
दबंग 3 में मेरा किरदार गांव की एक लड़की का है जिसका अपहरण कर विदेश में बेच दिया जाता है। फिल्म में मेरे साथ 2 और लड़कियों का अपहरण होता है। सलमान खान उसी गांव के पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में हैं। वह मुझे और बाकी 2 लड़कियों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचाते हैं। हम कह सकते हैं कि दबंग 3 की कहानी मुख्य तौर पर हम 3 लड़कियों के अपहरण और सलमान द्वारा हमें बचाने के इर्द-गिर्द ही घुमती है।
भविष्य में किस तरह की फिल्में करना चाहती हैं?
भविष्य में मैं हर तरह के किरदार निभाना चाहती हूं। करीना कपूर के साथ मेरा दूर का पारिवारिक संपर्क है। बॉलीवुड में बहुत पुरानी कहावत है कि यहां कोई किसी की मदद नहीं करता है। करीना कपूर भी अपने बलबुते पर ही आगे बढ़ी है। उसी तरह मैं भी अपने दम पर ही आगे बढ़ना चाहती हूं। जिस तरह कपूर खानदान की लड़कियां हर तरह के किरदारों में फिट बैठ जाती है, उसी प्रकार मैं भी हर तरह के किरदार निभाना चाहती हूं।

आप ज्यादातर समय बोल्ड किरदारों या म्यूजिक वीडियो में नजर आती हैं। क्या आपको टाइपकास्ट होने का डर नहीं लगता?
मेरे माता-पिता का देहांत हो चुका है। मै ना तो किसी बड़े निर्माता की बेटी हूं और ना ही मैं किसी बड़े स्टार की बेटी हूं। मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि कपूर खानदान ही है लेकिन मेरे परिवार के अंदर ऐसा कोई नहीं था जो मेरा समर्थन करें। मुझे फिल्मों में काम करने का सबसे आसानी से मौका बोल्ड किरदारों को निभाने से मिला। बोल्ड किरदारों से लेकर एक अच्छी अभिनेत्री साबित होने की उस यात्रा को पूरा करने में बहुत समय लग गया मेरा। कॅरियर के शुरूआती दौर में मुझे कुछ बोल्ड किरदार निभाने पड़े। मुझे इसका कभी बुरा नहीं लगा। दबंग 3 में मैंने सुट पहना है। अब मैं शायद ही कभी बोल्ड सीन कर पाउंगी। अब से मेरा पूरा ध्यान सूट और साड़ी पहनने वाली किरदारों पर ही रहेगा।
आपका ड्रीम रोल?
मैंने सलमान की फिल्म में काम किया है पर वह मुख्य किरदार नहीं है। मैं सलमान खान के विपरित मुख्य भुमिका निभाना चाहती हूं।
किसी खास अभिनेता/अभिनेत्री या निर्देशक के साथ काम करने की इच्छा?
मैं अक्षय कुमार, शाहरूख खान जैसे बड़े सितारों के साथ काम करना चाहती हूं। मैं हर तरह की अच्छी कहानियों और अच्छे निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हूं।

दबंग 3 की शूटिंग से जुड़ा कोई वाक्या जो आप हमारे पाठकों के साथ साझा करना चाहती हो?
दबंग 3 की शूटिंग इंदौर के अहिल्या के किले में हो रही थी। उस समय मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और मेरा बीपी भी लो था। वहां उस समय गर्मी बहुत ज्यादा थी। उतनी गर्मी के कारण मुझे चक्कर आ गये। उस वक्त मेरा सलमान खान के साथ सीन चल रहा था। जब मैं बेहोश होने लगी तो सलमान पहले मुझे पहचान नहीं पाए और पूछने लगे कि ये कौन हैं? फिर बाद में मुझे पहचानते हुए उन्होंने कहा कि अरे ये तो लीना कपूर हैं। इसके बाद मेरा इलाज के लिए जो-जो करना चाहिए था, सलमान खान ने वह सब किया। मेरी वजह से फिल्म की शूटिंग 2 घंटों के लिए रोक तक देना पड़ा था। आम तौर पर देखा जाता है कि सब अपने मुख्य हिरोइन को ही अधिक महत्व देते हैं, लेकिन सहायक भूमिका निभाने वालों पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाता है। लेकिन सलमान सबको एक समान महत्व देते हैं।