स्वेटर में ‘सीक्रेट पॉकेट’ में छुपाकर लाया जा रहा था जाली नोट

एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा

3.46 लाख की जाली नोट जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता : मैदान थानांतर्गत शहीद मिनार के निकट कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने जाली नोटों की तस्करी के आरोप में 2 को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम सिनाउल शेख उर्फ सनाउल (34) और अकरामुल (43) है। दोनों मालदा के कालियाचक के रहने वाले हैं। दोनों के कब्जे से 3.46 लाख की जाली नोट जब्त किया गया है। एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ की एंटी एफआईसीएन टीम ने मंगलवार की शाम 6.10 बजे गुप्त सूचना के आधार पर उक्त दोनों तस्करों को पकड़ा। तस्करों ने स्वेटर पहन रखा था। स्वेटर की तलाशी ली गयी तो उसमें एक ‘सीक्रेट पॉकेट’ बना हुआ था। उस पॉकेट में ही तस्करों ने जाली नोट छुपाकर रखे हुए थे। तलाशी में 500 के 692 पीस जाली नोट पाये गये। उन दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि यहां से किन-किन राज्यों में नकली नोटों को सप्लाई किया जाना था। इससे पहले दोनों कोलकाता आये थे या नहीं। उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को 4 फरवरी तक एसटीएफ हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *