कोलकाता : कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के गेट नंबर तीन पर डिपार्चर टर्मिनल बिल्डिंग में बुधवार रात में भीषण आग लग गई। आग रात करीब 9.12 बजे चेक इन काउंटर के पास लगी और इस दौरान तेज लपटें उठती दिखीं, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और कुछ ही देर में हालांकि आग पर काबू पा लिया गया। इससे पहले घटनास्थल से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।आग में किसी के घायल होने या कोई बड़े नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारियों के अनुसार, आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चला है। इसकी जांच की जा रही है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, आग के चलते कुछ देर तक चेक-इन प्रक्रिया को निलंबित कर दिया गया। हालांकि आग बुझने के बाद में यह फिर से शुरू कर दिया गया।
कोलकाता हवाई अड्डे पर आग लगी
