ई एम बाईपास पर बस्ती में लगी भयावह आग, सैंकड़ों झोपड़ियां जलकर राख

  • दमकल मंत्री, केएमसी प्रशासक तथा स्थानीय विधायक और पुलिस के अधिकारी पहुंचे मौके पर
  • मुख्यमंत्री ने भी राहत कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश : फिरहाद
  • किसी के हताहत होने की खबर नहीं, क्षतिग्रस्त लोगों की बनाई जा रही है तालिका : सुजीत
  • आज फोरेंसिक की टीम लेगी घटनास्थल का जायजा
  • कोलकाता, समाज्ञा : मानिकतल्ला थानांतर्गत ईएम बाईपास पर पूर्वाशा आवासन के निकट बस्ती में मंगलवार की देर शाम आग लग गई। आग की सूचना दमकल विभाग तथा स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहले दो इंजन मौके पर पहुंचे लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए करीब २० दमकल इंजन मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने बताया कि आग मंगलवार की शाम ६.४५ बजे लगी थी और करीब दो घंटे बाद आग को नियंत्रित किया जा सका।
    अग्निकांड के कारण बाईपास पर यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही। वहीं घटना की सूचना पाकर आसपास के सभी थाने मानिकतल्ला, बेलियाघाटा तथा नरकेलडांगा की पुलिस भी मौके पर पहुंचे। इसके अलावा आग की सूचना पाकर दमकल मंत्री सुजीत बोस, केएमसी प्रशासक फिरहाद हकीम तथा स्थानीय विधायक साधन पांडेय तथा डीसी (ईएसडी) अजय प्रसाद भी मौके पर पहुंचे। केएमसी प्रशासक फिरहाद हकीम ने कहा कि आग को नियंत्रित कर लिया गया। अग्निकांड में कितनी झोपड़ियां जली है, उसका आंकलन नहीं हो पाया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी स्थिति के बारे में जानकारी ली और जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त लोगों को मदद पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी का पुनर्वासन कर दिया जाएगा। वहीं दमकल मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हमारी प्राथमिकता आग बुझाने की थी। उसे नियंत्रित कर लिया गया है। घटनास्थल से सभी को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है। अब लोगों को सहायता पहुंचाने के लिस्ट तैयार की जा रही है। इनकी पुनर्वासन के लिए केएमसी की तरफ से व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि आग कैसे लगी और कितनी झोपड़ियां जली है, उसका जवाब फिलहाल नहीं है। इसकी जांच की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ पता चला कि आग के कारण का पता लगाने के लिए बुधवार को फोरेंसिक की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *