कोलकाता, समाज्ञा : हेयर स्ट्रीट थानांतर्गत 14 नंबर स्ट्रैंड रोड स्थित न्यू कोलाघाट इमारत में लगी भीषण आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे सात लोगों की मौत हो गई। इनमें 4 दमकल कर्मी, 1 आरपीएफ कर्मी, एक हेयर स्ट्रीट थाना के एएसआई शामिल हैं। जबकि, एक अन्य व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। मरने वालों में दमकल विभाग के गिरीश दे, गौरव बेज, अनिरूद्ध जाना, विमान पुरकायत, एएसआई अमित भोवाल और रेलवे के डिप्टी सीसीएम मंडल (उपनाम) शामिल हैं। इसके अलावा तीन अन्य लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गई है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल मंत्री सुजित बोस, मंत्री फिरहाद हकीम, कोलकाता पुलिस आयुक्त सोमेन मित्रा, डीजी फायर जावेद शमीम और पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

दमकल मंत्री सुजित बोस ने कहा कि इमारत के 13वें मंजिल पर लगी आग पर काबू पाने के लिए सात सदस्यीय दल लिफ्ट से 13वें मंजिल पर गया था। इसी दौरान, आग की लपटें इतनी भीषण थी कि उसकी तपिश के कारण दम घुटने और आग में झुलसकर लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे राहत बचाव दल ने मृतकों के शव को घटनास्थल से उद्धार कर बाहर निकाला और अस्पताल भेज दिया। वहीं घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए इमारत के पास कई एंबुलेंस खड़े किए गए थे।
क्या है मामला
राजनीतिक सरगर्मी के बीच सोमवार की देर शाम लगभग 6.10 बजे हेयर स्ट्रीट थानांतर्गत स्ट्रैंड रोड पर स्थित न्यू कोलाघाट इमारत के 13वें मंजिल पर अचानक आग लग गई। इमारत के 13वें मंजिल पर स्थित कार्यालय में दहनशील सामग्री होने के कारण आग की लपटें देखते ही देखते तेजी से फैलने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस, दमकल विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन बहुमंजिला इमारत को खाली करवाया। वहीं, ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्ट्रैंड रोड पर यातायात सेवा बंद कर दी गई। स्ट्रैंड रोड पर यातायात सेवा कई घंटों तक बाधित रही। बाबूघाट से स्ट्रैंड की ओर जाने वाले वाहनों को ऑकलैंड रोड और ओल्ड काउंसिल स्ट्रीट हाउस से डायवर्ट कर एनएस रोड होते हुए हावड़ा की तरफ रवाना किया गया। सोमवार की शाम घटी इस घटना के कारण ऑफिस से लौट रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आग की तेज लपटों को बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से हाइड्रोलिक लैडर का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, मगर जगह की कमी होने के कारण दमकल कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बताया गया है कि न्यू कोलाघाट इमारत के 13वें मंजिल पर चीफ सिग्नल और टेलिकम्यूनिकेशन (कंस्ट्रक्शन) का कार्यालय स्थित हैं। आग वहीं लगी थी। घटना के प्रभाव के कारण पूर्व रेलवे की ऑनलाइन टिकटिंग सेवा 7.40 बजे से बाधित हो गई। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कमल देवदास ने बताया कि आग लगने के कारण न्यू कोलाघाट इमारत की विद्युत सेवा तत्काल रूप से काट दी गई। जिसके कारण ऑनलाइन सेवा बाधित हो गई। इस कारण ऑनलाईन टिकटिंग सेवा बाधित हो गई। उन्होंने बताया कि पूर्व रेलवे द्वारा ऑनलाइन सेवा को दोबारा जल्द से जल्द बहाल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व रेलवे की तरफ से घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति की गठन की जाएगी। वहीं सोमवार की देर रात तक अग्निशमन विभाग की ओर से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी रही। मौके पर पहुंचे दमकल के 25 इंजन आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे। इसके साथ ही घटनास्थल पर कोलकाता पुलिस की डीएमजी शाखा और एचआरएफएस की चार टीमें भी तैनात थी। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।