फायर फाइटर और रेस्क्यू टीम ने एअरपोर्ट पर किया मॉक ड्रील

कोलकाता, समाज्ञा : कोलकाता एअरपोर्ट पर फायर फाइटर और रेस्क्यू टीम ने शनिवार को मॉक ड्रील किया। एअरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी भी आपात स्थिति में अग्निशमन टीम के सदस्यों की तैयारियों की जांच करने के लिए मॉक ड्रील का आयोजन किया गया था। बताया जाता है कि इस प्रकार के मॉक ड्रील का आयोजन समय-समय पर किया जाता है ताकि अग्निशमन टीम के सदस्यों की फुर्ती और ऐसे किसी आपात परिस्थिति में उनके यंत्रों को ठीक बनाए रखता है। एअरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार नियमित समय के अंतराल पर मॉक ड्रील का आयोजन किया जाता रहा है।

धीरे-धीरे बढ़ रही है उड़ानों की संख्या
देश के 6 शहरों से आने वाली उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को अब हटा दिया गया है और 1 सितंबर माह से कोलकाता एअरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या फिर से बढ़ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, पूणे और नागपुर से सीमित संख्या में उड़ानें कोलकाता आएंगी। एअरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर माह के पहले और दूसरे सप्ताह में मंगलवार, गुरूवार और रविवार को इन 6 शहरों से विमानें कोलकाता आएंगी। सितंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 6 शहरों से उड़ानें कोलकाता में आएंगी। साथ ही यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे संबंधित एअरलाइंस कंपनियों से इस संबंध में संपर्क करें। इस प्रकार पिछले लंबे समय से खाली पड़े कोलकाता एअरपोर्ट पर धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या बढ़ रही है। वहीं एअरपोर्ट प्रबंधन ने घोषणा की है कि सितंबर माह में भी साप्ताहिक लॉकडाउन के दिनों में यानी 7, 11 और 12 सितंबर को कोलकाता और बागडोगड़ा एअरपोर्ट से उड़ानें बंद रहेंगी।


एअरपोर्ट के सभी दुकानों में डिजिटल पेमेंट शुरू
कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचने और डिजिटल इंडिया की तरफ एक कदम आगे बढ़ाते हुए कोलकाता एअरपोर्ट परिसर की सभी दुकानों में डिजिटल पेमेंट शुरू किया गया है। एअरपोर्ट परिसर की दुकानों में विभिन्न प्रकार के यूपीआई कोड को स्कैन करके अपनी पसंदीदा वस्तुओं को खरीदा जा सकता है। इससे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एअरपोर्ट परिसर के सभी फुड आउटलेटों में नॉन टच कार्ड का उपयोग कर खाद्य सामग्रियों को खरीदने की पद्धति को शुरू किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *