कोलकाता : गार्डनरीच थाना अंतर्गत मस्जिद तालाब इलाके में एक व्यक्ति पर निशाना साध कर गोली मारी गयी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का नाम बीर बहादुर सिंह (30) है। वह मटियाब्रुज थाना इलाके का रहने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह आरएसएस व भाजपा से जुड़ा हुआ था। यह इलाका तृणमूल कांग्रेस का गढ़ है और यहां बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक आबादी रहती है। आरोप है कि बीजेपी से जुड़े होने के कारण बीर बहादुर से इस वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि पुलिस प्राथमिक तौर पर अनुमान लगा रही है कि संभत: प्रमोटिंग विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया होगा।

जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने गार्डेनरीच इलाके में मस्जिद तालाव के सामने अचानक गोली चलने की आवाज सुनी। घटनास्थल पर पहुंचने पर, उन्होंने देखा कि बीर बहादुर रक्त रंजित हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों के घटनास्थल पर पहुंचने तक अभियुक्त फरार हो गए। इसके बाद, उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को बरामद कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वर्तमान में, घायल युवक का एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। अभियुक्तों की पहचान की जा रही है।