रांची :झारखंड में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या एक दिन में ही तिगुनी होकर 13 तक पहुंच गयी है जहां बोकारो में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गयी जो राज्य में कोविड-19 से मौत का पहला मामला है। राज्य में अब तक मिले 13 रोगियों में 12 मामले तबलीगी जमात से जुड़े बताये जाते हैं। संक्रमण के चलते राज्य में लॉकडाउन बढ़ने की संभावना बढ़ गयी है।
झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है।
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा है कि अब राज्य में स्थिति कठिन अवश्य हो गयी है लेकिन यह नियंत्रण के बाहर नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी ताकत से इस बीमारी से लड़ने का प्रयास कर रही है।
राज्य में कोरोना से पहली मौत का मामला बोकारो के गोमिया प्रखंड में साड़म से आया जहां बुधवार देर रात दो बजे 72 वर्षीय एक वृद्ध की कोरोना संक्रमित होने का पता चलने के कुछ घंटे बाद ही मौत हो गयी।
उसके बाद चिकित्सा दल गांव पहुंचा और वहां पूरे इलाके का सैनेटाइजेशन किया जा रहा है और गांव के सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। गांव में दहशत का माहौल है।
दूसरी ओर बोकारो में ही बांग्लादेश और फिर दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में गयी कोरोना संक्रमित महिला की दो पोतियां और उसका देवर भी कल देर रात कोरोना संक्रमित पाये गये। उन्हें बोकारो के जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।