सऊदी से लौटा था शख्स, कोरोना के संदेह में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कराया गया था भर्ती
मुर्शिदाबाद : लकाता एयरपोर्ट से गत शनिवार को कोरोना के संहेह पर एक शख्स को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार की दोपहर, उस शख्स का आईसोलेशन वार्ड में मौत हो गया। बताया गया है कि गत शनिवार की रात नवग्राम के पलाशपुर नारकेलबाड़ी का निवासी जानारुल हक सऊदी अरब से लौटने के बाद अचानक बीमार हो गए था। इसके बाद, उसे मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। वहां उसका परीक्षण शुरू किया गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित था या नहीं, इसके लिए उसके नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए। उस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। इस दिन, दोपहर में, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि, उसके कोरोना परीक्षण की रिपोर्ट अभी तक डॉक्टरों तक नहीं पहुंची है। अभी तक यह निश्चित नहीं है कि आखिर जानारुल की मौत कैसे हुई है?
आईसोलेशन में रखे गए परिवार के 14 सदस्य
वहीं, बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद, अंचल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन एवं डॉक्टरों ने मृतक के परिवार के 14 सदस्यों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के आईशोलेशन वार्ड में रखा हैं। साथ ही, उनके नमूने की भी जांच की जाएगी। ताकि, यह पता लगाया जा सके कि परिवार से कोई कोनोना वायरस से संक्रमित है या नहीं।