कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। कोरोना वायरस की वजह से राज्य में यह पहली मौत हुई है। कोविड 19 वायरस से पीड़ित होने के बाद, सोमवार की दोपहर करीब 3.45 बजे, साल्टलेक के एक निजी अस्पताल में उस व्यक्ति ने आखरी सांस ली। मिली रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। हालांकि, वह व्यक्ति कोरोना से संक्रमित था। वर्तमान में, उसके परिवार के सदस्यों को होम क्वारंटीन में रखा गया है। मृतक दमदम का निवासी था। गत शनिवार को उसके शरीर में कोरोना वायरस का लक्षण पाया गया था।
पश्चिम बंगाल में कोरोना से पहली मौत, आतंक
