नई दिल्ली
कोरोना वायरस के संक्रमण से दिल्ली में पहली मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि देश की राजधानी दिल्ली के जनकपुरी में रहने वाली 69 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है। संक्रमित महिला का इलाज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा था, जहां शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। कोरोना के संक्रमण से भारत में यह दूसरी मौत है। इससे पहले गुरुवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय शख्स की मौत हुई थी।
इस बुजुर्ग महिला को उसके बेटे संपर्क में आने से कोरोना का संक्रमण हुआ था। बेटा जापान, जिनेवा और इटली से होकर दिल्ली लौटा था। गनीमत है कि परिवार के दूसरे सदस्यों को कोरोना का संक्रमण नहीं हुआ है।
कोरोना से दिल्ली में पहली मौत, भारत में दूसरे शख्स की गई जान
